उत्तर प्रदेश : नाबालिग रेप पीड़िता की जलने से मौत, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में तीन महीने पहले एक नाबालिग से रेप किया गया था. अब 15 वर्षीय पीड़िता ने संदिग्ध रूप से आग से झुलसने के बाद दम तोड़ दिया.
बुलंदशहर:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में तीन महीने पहले एक नाबालिग से रेप किया गया था. अब 15 वर्षीय पीड़िता संदिग्ध रूप से आग से झुलस गई. मंगलवार को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक रिश्तेदार और उसके दो दोस्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी इस समय जेल में हैं. मृतका के पिता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपी के रिश्तेदार और उसके अन्य दोस्त पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. उन्होंने कहा, ‘रेप की वारदात 15 अगस्त को हुई थी. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इस समय भी वो जेल में हैं. आज सुबह पीड़िता को जली हुई अवस्था में अस्पताल लाया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.’
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत के दोषी कुलदीप सेंगर की याचिका पर दिल्ली HC ने CBI को जारी किया नोटिस
लड़की से रेप की कोशिश के बाद हत्या, मामले में उसका मौसा और मौसी गिरफ्तार
गुरुग्राम के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती 21 साल की महिला का रेप नहीं किया गया: पुलिस
