छठ पर्व को लेकर सरायकेला थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, नियमों का पालन कर मनाएं पर्व – एसडीओ


सरायकेला: छठ पर्व को लेकर आज सरायकेला थाना परिसर में एसडीओ की अधिकता में एक शांति समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने कहा की सरकार द्वारा जारी किए गए सभी गाइडलाइनो का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से छठ पर्व मनाने की अपील की है. जिसमें दो गज की दूरी मार्क्स है जरूरी, नदी या तालाब के पानी में थूकना मना है, पटाखा फड़ने में भी पाबंदी लगाई गई है, और अधिक भीड़भाड़ ना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ पर्व मनाने की अपील की है एसडीओ ने कहा अगर अपने घर में छठ मनाने की व्यवस्था है तो घर में ही मनाने का आग्रह किया गया , मौके पर मुख्य रूप से एसडीपीओ राकेश रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, समाजसेवी सुमित चौधरी, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
