कोरोना से जंग : स्वेदशी जांच किट ‘फेलुदा’ आज दिल्ली में होगी लांच, जानिए कितनी होगी कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। ऐसे में परीक्षण रफ्तार बढ़ाने के लिए अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर टाटा ग्रुप आज स्वदेशी कोरोना टेस्ट किट ‘फेलुदा’ को दिल्ली में लॉन्च करने जा रहा है। इस टेस्ट किट के जरिए 40 मिनट के भीतर नतीजे मिल जाएंगे।
फेलुदा पेपर स्ट्रिप टेस्ट किट को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से देशभर में प्रयोग के लिए अनुमति मिल गई है। टेस्ट किट का पहला बैच राजधानी दिल्ली में उपलब्ध किया जाएगा, क्योंकि यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है।
‘टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक लिमिटेड’ (टाटाएमडी) ने पहले एलान किया था कि पेपर स्ट्रिप किट को ‘टाटाएमडी चेक’ नाम दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स का कहना है कि इसकी कीमत 500 रुपये हो सकती है।
फेलुदा जांच मौजूदा समय में हो रही आरटी-पीसीआर जांच से सस्ती है। जबकि इसमें भी नतीजे एकदम सही आते हैं। माना जा रहा है कि फेलुदा के जरिए दिल्ली या देश में लोगों की कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।

