बिग इंग्लिश स्कूल प्रबंधन पर लगा अवैध जमीन दखल का आरोप, शिकायत पर हुई मापी।
जमशेदपुर ब्यूरो : .छोटा गोविंदपुर खखडीपाड़ा मौजा अंतर्गत बिग इंग्लिश स्कूल प्रबंधन पर सरकारी एवं आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है।
शिकायत पर जमशेदपुर अंचल कार्यालय से जांच टीम गोविंदपुर पहुंची। स्थानीय बस्तीवासियों की मौजूदगी में अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह समेत अन्य कर्मचारियों ने जमीन की मापी कर सीमांकन किया।
इस दौरान स्थानीय मुखिया घासीराम बारदा, उप मुखिया सतबीर सिंह बग्गा , स्थानीय निवासी मुन्ना सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। मुन्ना सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन पहुंच और पैसे के बदौलत सरकारी विभाग को गुमराह कर जमीन पर अवैध दखल जमाएं हुए हैं। अब सीमांकन के बाद सब कुछ साफ हो गया है। अब प्रशासन का दायित्व बनता है कि अतिक्रमण हटाने की दिशा में पहल करें तथा उपरोक्त चिन्हित जमीन पर सरकारी पंचायत भवन , आगनबाड़ी , स्कूल , हॉस्पिटल आदि का निर्माण कराने की दिशा में निर्णय लें।


