छठ पूजा की भीड़ का फायदा उठा सूर्य मंदिर से छठ की खरीदारी करने के कर्म में स्कूटी गायब ,,चोर cctv में कैमरा में कैद ,,पुलिस जांच में जुटी ।
चोर को पाप- पुण्य के काल चक्र से कोई मतलब नही चाहे महा पर्व छठ हो या मंदिर का प्रांगण हो ,,आज जमशेदपुर के चर्चित सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में कल छठ पूजा का पूजा सामग्री खरीद रहे महेश की स्कूटी मंदिर के सामने से पल भर में स्कूटी गायब हो गया जहा स्कूटी मालिक अपने स्कूटी घण्टो खोजता दिखा मगर स्कूटी नही मिला । वही मामले की सूचना पुलिस को दी गयी और पुलिस के खोज बिन में सूर्य मंदिर का cctv कैमरा खंगाला तो साफ साफ चोर दिखा किस तरह चोर अपनी मास्टर चाभी से स्कूटी का लॉक खोल ले भाग रहा है जहा पुलिस video के आधार पर अज्ञात चोर का पता लगाने में जुट गई है
