छठ पूजन का आज दूसरा दिन है
छठ पूजन का आज दूसरा दिन है, चार दिनों तक चलने वाले इस महा पर्व का हर दिन अलग अलग नियमो और संस्कृति से पूजन किया जाता है। आज खरना है और कल छठ पर्व का महाप्रसाद ठेकुआ बनाया जाएगा। जिसको लेकर आज से तैयारी शुरू हो गई है। आज सुबह से ही आटा चक्कियों में काफी भीड़ देखने को मिल रहा है। जमशेदपुर के भुइयांडीह में एक आटा चक्की वाला 1995 से हर साल निर्जला आज के दिन निशुल्क कई कविंटल गेहू को पिस्ता है। पूरे स्वक्षता के साथ ये गेहू की पिसाई करते है।
