रिश्तेदार के घर छठ के नहाय खाय मैं जाना पड़ा महंगा खाली क्वार्टर देख चोरों ने किया हाथ साफ, करीब ₹25लाख की चोरी ।
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह ट्यूब कॉलोनी स्थित ए के श्रीवास्तव के क्वार्टर पर बुधवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया ए के श्रीवास्तव का पूरा परिवार नहाय खाय मनाने अपने पूरे परिवार को लेकर रिश्तेदार के घर विजय हेरिटेज गया था। जब पूरा परिवार घर वापस अपने घर आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और अलमारी का ताला
भी टूटा हुआ है क्वार्टर के पीछे लगा ताला भी टूटा हुआ है, ए के श्रीवास्तव की पत्नी ने बताया की लगभग 25 लाख की सामान की चोरी हुआ है ,जिसमें गहने और नगदी भी शामिल है ।
