छठ पर बिजली ने दी दगा ! लाखों उपभोक्ता हुए परेशान ।
जमशेदपुर : आस्था के महापर्व छठ पर बिजली दगा दे गई। शाम के वक्त खरना के तैयारियों के एन मौके पर बिजली नदारद रही। हालांकि शाम सवा छह बजे बिजली लगभग ढ़ाई घंटे गुल रहने के बाद दस्तक दी। जिसके बाद उपक्ताओं ने राहत की सांस ली।
बिजली गुल रहने के बाद उपक्ताओं में हैरानी इस बात की रही कि आज छठ महापर्व का आज विशेष आयोजन खरना है जिसकी तैयारियों में लोग लगे हैं। ऐसे में बिजली बाधित होने से लोग परेशान थे तथा जानना चाह रहे थे कि बिजली बाधित क्यों है ? कब आएगी ? परंतु सारजमदा सब स्टेशन पर जब फोन किया गया गया तो फोन बार – बार काट दिया गया। विभागीय कर्मचारी की ऐसी हरकत से उपभोक्ताओं में नाराजगी रही।
