छठ मैया की इस महा पर्व में करोना एवं विभिन्न प्रकार के कीटाणु से बचाव
छठ मैया की इस महा पर्व में श्रद्धालुओं एवं सभी भक्तजनों को ध्यान में रखते हुए करोना एवं विभिन्न प्रकार के कीटाणु से बचाव हेतु तेजस्विनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने परसुडीह मत्स्य विभाग तलाव, सुंदर नगर तलाव, कुसुम घाट, पत्थर घाट, जिंदल घाट, बड़ौदा घाट बागबेड़ा के तमाम कृतिम घाट फागिंग मशीन द्वारा कीटाणु नाशक केमिकल द्वारा फागिंग किया गया इस कार्य में मुख्य रूप से समाजसेवी करण ओझा, ट्रस्ट के अध्यक्ष पॉली दे, सुमोना राय चौधरी ,रीता दास, शिबू ओझा आदि शामिल थे

