कभी मैदान पर घास काटता था ये खिलाड़ी, आज है ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल स्पिनर
आज नाथन लियोन (Nathan Lyon) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, एक वक्त पर ग्राउंड स्टाफ की नौकरी करने वाले इस गेंदबाज ने हासिल किए है कई मुकाम
मेलबर्न: आज ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. नाथन आज के वक्त पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक लेकिन एक वक्त था जब वह मैदान पर काम तो करते थे लेकिन टीम का हिस्सा नहीं थे. अपनी मेहनत और लगन से इस खिलाड़ी ने कर दिया की अपनी किस्मत खुद लिखी जाती है.
आज जिस मैदान पर नाथन लियोन अपनी गेंद पर बड़े बड़े बल्लेबाजों को धूल चटा देते हैं एक वक्त पर वह वहीं पर घास काटा करते थे. दरअसल नाथन पहले एडीलेड में घास काटने वाले कर्मचारी हुआ करते थे.
नाथन लियोन (Nathan Lyon) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में 2011 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया था. उस सीरीज में मौका मिलने के बाद नाथन लियोन ने कहा था, ‘अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं. मुझे किस्मत से यह मौका मिला है और मैं उसे बर्बाद नहीं होने दूंगा. हर बच्चा यह सपना देखता है कि वह बड़ा होकर अपने देश के लिए खेले और उसे खुद को साबित करने का मौका मिले. मेरे लिए श्रीलंका दौरा रोमांचक अनुभव होने जा रहा है.
लियोन 100 टेस्ट खेलने से महज चार मैच दूर है. उन्होंने अब तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 390 विकेट अपने नाम किए हैं जो किसी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर के सबसे ज्यादा विकेट हैं.
इस अनुभवी स्पिनर ने अपना अंतिम टेस्ट इस साल जनवरी में खेला था जिसके बाद कोविड-19 से पूरी दुनिया में क्रिकेट बंद हो गया। उन्होंने कहा कि इस ब्रेक ने उनकी अच्छा करने की भूख को और बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा, ‘शायद, इसने (ब्रेक ने) मेरे खेल के प्रति लगाव को और बढ़ा दिया है’.

