Covid-19: Delhi में आज से कटेगा 2 हजार का चालान, जान लें ये नए नियम
दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय अपनाने का निर्णय लिया है. दिल्ली सरकार के 20 नवंबर के नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल ने शुक्रवार शाम को कोविड-19 महामारी प्रबंधन नियंत्रण 2020 के नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी. नए नियमों के तहत अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के मानदंडों और सामाजिक दूरी के नियम तोड़ने पर 2000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) में मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर पान, गुटखा आदि खाने पर भी 2000 रुपये जुर्माना देना होगा. दिल्ली सरकार के 20 नवंबर के नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय अपनाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,608 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,159 हो गई. अधिकारियों ने ये जानकारी दी.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,17,238 हो गई जिनमें से 4,68,143 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अनुसार दिल्ली में इस समय 40,936 मरीजों का इलाज चल रहा है.

