बारिश पर आस्था भारी पड़ी !
Jamshedpur Potka – – बारिश पर आस्था भारी पड़ी, सूर्योपासना का महान पर्व छठ आज सूर्य के उदय मान के साथ ही समाप्त हो गया झमाझम बारिश के बीच भक्त पूजा में लीन रहे मानो बारिश का कोई फर्क ना पड़ रहा हो, सुबह 5:30 से ही जमकर बारिश होने लगी.
आपको बता दें कि आज सूर्य उपासना का महापर्व छठ सूर्योदय के साथ ही संपन्न हो गया मगर सुबह के 5:30 से झमाझम बारिश में भी लोग भीगते हुए पूजा-अर्चना में लीन रहे यानी बारिश पर आस्था भारी पड़ी वही मौसम विभाग के अनुसार सुबह के 6:01 में जमशेदपुर में सूर्य उदय होना था मगर घने बादलों के बीच सूर्योदय दिखाई नहीं पड़ा फिर भी लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ देकर पूजा संपन्न की कहते हैं की भक्ति भाव के साथ इस पूजा को करने से मनुष्य हर रोगों से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है साथ ही महिलाएं इस कठोर व्रत को करते हुए अपने पुत्र – पति की लंबी आयु तथा सुख, समृद्धि, शांति की कामना करती है वहीं इस बार कोरोना काल को देखते हुए सभी भक्तों ने कोरोना नष्ट करने को लेकर भगवान से याचना की.

