उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ हुआ संपन्न।

जमशेदपुर ब्यूरो : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व छठ पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। शुक्रवार को शाम में जहां अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। वहीं शनिवार को व्रति उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दी , और इसी के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर छठ घाटों पर भीड़ कम दिखी। ज्यादातर श्रद्धालु कृत्रिम जलायशयों पर पूरी भक्तिभाव से सपरिवार छठ पूजा में हिस्सा लिये। पंचायत क्षेत्रों बामनगोड़ा , गदड़ा , बारीगोड़ा समेत बारीडीह, सिदगोड़ा, बागबेड़ा, हुडको डैम क्षेत्र में परंपरागत तरीके से छठ पूजा संपन्न हुआ। स्वर्णरेखा घाट , मानगो, हुरलूंग, नरवा नदी तट पर भी श्रद्धालुओं ने छठ पूजा की। इस दौरान मौसम का मिजाज बदला रहा। आकाश में बादल छाएं रहे और दोनों पहर बारिश होने से श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के शांति नगर में शांति नगर विकास समिति के द्वारा शिविर लगाकर छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच मास्क का वितरण किया गया । शिविर में भाजपा नेता विकास सिंह एवं बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी बदौत अतिथि शिरकत किये। यहां भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई । व्रतियों के बीच अगरबत्ती , माचिस ,कपूर , गाय का दूध ,आम का दातुन एवं सैनिटाइजर भी बांटा गया।
आयोजन को सफल बनाने में मनोज कुमार गिरी ,कृष्ण गोपाल दुबे ,संतोष उपाध्याय ,कामेश्वर सिंह ,गुलाब शर्मा ,कौशलेंद्र शर्मा, उमेश सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!