उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ
उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन हुआ, बता दे सुबह से ही शहर व आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई पर आस्था के सामने वह भी फीकी पड़ गई
बागबेड़ा बड़ौदा घाट,जुगसलाई श्री महाकालेश्वर छठ घाट व बिष्टुपुर स्थित बेली बोधन वाला घाट में लोगों की भारी भीड़ नजर आई, हालांकि वैश्विक महामारी के चलते नदी घाटों में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भीड़ में काफी कमी देखी गई वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के सिटी एसपी विधि व्यवस्था डीएसपी व एडीएम लॉयन ऑर्डर लगातार विभिन्न छठ घाटों पर नज़र बनाये हुए थे, बागबेरा बड़ौदा घाट खरकाई नदी में हर अनहोनी से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी उतारा गया था,टीम के जवान लगातार बागबेडा बडौदा घाट, जुगसलाई श्री महाकालेश्वर छठ घाट और बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट तक वोट से गश्त लगाते दिखे,वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन के द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी साथ ही माइकिंग कर लोगों से मास्क पहनकर ही नदी घाटो में प्रवेश करने का आग्रह किया जा रहा था, इधर श्रद्धालुओं में उत्साह भी देखते बन रहा था जहां बारिश होने के बावजूद लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं देखी गई लोग उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना करते नज़र आये.


