वही गायब रंजीत कुमार गुप्ता के परिजनों ने घायल अवस्था युवक को परसुडीह थाना के लटकू गोडा से बरामद किया, दूसरी तरफ परिजन व स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों सुंदरनगर के समक्ष सुंदरनगर हाता मुख्य सड़क को जाम रखा,
पोटका थाना अंतर्गत मटको निवासी रंजीत कुमार गुप्ता सुंदर नगर स्थित गैस गोदाम में ऑटो चला कर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, जहां 19 तारीख को सुंदरनगर के अपराधिक चरित्र विधाता ,झीगु ,साम्भा व गोविंदा दास ने रंगदारी की मांग को लेकर रंजीत के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया जहां रंजीत कुमार गुप्ता के परिजनों ने सुंदर नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, पर थाना स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई वही रविवार शाम अचानक रंजीत कुमार गुप्ता ने ड्यूटी से लौटने के दौरान अपने परिजनों को फोन कर सूचित किया कि दोबारा उन लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है जहां वे जान बचाकर भाग रहे हैं तभी अचानक रंजीत कुमार गुप्ता का फोन स्विच ऑफ हो गया और उनकी मोटरसाइकिल और पर्स परसुडीह थाना अंतर्गत कैनाल के पास से बरामद हुआ, परिजनों ने इस संबंध में सुंदर नगर थाने को सूचना दी जहां किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होता देख लोगों ने सुंदर नगर थाने के समक्ष मुख्य सड़क को जाम कर दिया वहीं देर रात परिजनों ने घायल अवस्था में रंजीत कुमार गुप्ता को परसुडीह थाना अंतर्गत लटकु गोडा के पास झाड़ियों में बरामद किया, और सदर अस्पताल पहुंचाया जहाँ परिजनों ने आरोप लगाया कि 19 तारीख को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और अपराधियों द्वारा उनके भाई को पुनः जान से मारने की नियत से मारपीट की गई, हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया



