Corona Latest Updates: देश के इन 10 राज्यों से आ रहे 77 % नए कोरोना केस, 76 % मौतें, दिल्ली टॉप पर
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 77% नए मामले सामने आए हैं और 76% नई मौतें हुई हैं और दिल्ली इसमें सबसे ऊपर है.
देश के कोरोना के ग्राफ में तेजी आती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आंकड़े जारी हुए उसके मुताबिक 24 घंटे में 44,059 नए केस सामने आए. जबकि 24 घंटे में 511 संक्रमितों की जान चली गई. देशभर में कोरोना से जंग ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर नई पाबंदियां लगा कर बढ़ते संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 77% नए मामले सामने आए हैं और 76% नई मौतें हुई हैं और दिल्ली इसमें सबसे ऊपर है.
इन 10 राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा केस (पिछले 24 घंटे में)
- दिल्ली – 6,746
- केरल – 5,254
- महाराष्ट्र – 5,753
- पश्चिम बंगाल – 3,591
- राजस्थान – 3260
- उत्तर प्रदेश – 2588
- हरियाणा – 2279
- छत्तीसगढ़ – 1748
- तमिलनाडु – 1,655
- आंध्र प्रदेश 1,121
इन राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें (पिछले 24 घंटे में)
- दिल्ली – 121
- महाराष्ट्र – 50
- पश्चिम बंगाल – 49
- उत्तर प्रदेश – 35
- केरल – 27
- हरियाणा – 25
- तमिलनाडु – 19
- छत्तीसगढ़ – 19
- पंजाब – 19
- हिमाचल प्रदेश – 19
सोमवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े…
- 24 घंटों में सामने आए कोरोना के नए मामले – 44,059
- कुल मामलों की संख्या – 91,39,866
- 24 घंटे में हुई मौतें – 511
- कुल मौतों की संख्या – 1,33,738
- कुल सक्रिय मामले – 4,43,486
- कुल ठीक हो चुके मामलों की संख्या – 85,62,642
गुजरात के 4 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुजरात के 4 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में सोमवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनिश्चितकालीन नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. चारों शहरों में दिन और रात का कर्फ्यू पहले से जारी है, जो आज सुबह 6 बजे खत्म हो गया. सीएम विजय रूपाणी ने कल एक हाईलेवल बैठक की जिसके बाद नाइट कर्फ्य़ू का फैसला किया गया. रूपाणी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से नाइट कर्फ्यू और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है
शुक्रवार से लेकर सोमवार तक अहमदाबाद में करीब 1600 शादियां तय थीं, इसमें से 600 शादियां कर्फ्यू की वजह से टालनी पड़ीं. इन सभी परिवारों की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.
मध्य प्रदेश के भी 5 जिलों में नाइट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश के 5 शहरों में रात के कर्फ्यू का ऐलान किया है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में नाइट कर्फ्यू लागू है. इन शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. नाइट कर्फ्यू कब तक लागू रहेगा इसकी मियाद अभी तय नहीं की गई है.
इस दौरान शादी या किसी भी धार्मिक प्रसंग को अनुमति नहीं दी जाएंगी, शादी जैसे समारोह को दिन में ही खत्म करने होंगे. मध्यप्रदेश में ये स्थिति इसलिए आई है क्योंकि नवंबर का महीना कोरोना संक्रमण के ग्राफ में खतरनाक उछाल लेकर आया है. गुरुवार को एमपी में 1209 कोरोना केस दर्ज हुए. शुक्रवार को 1363 और शनिवार को बड़े उछाल के साथ 3228 नए मरीज सामने आए.
राजस्थान में भी नाइट कर्फ्यू
राजस्थान में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से गहलोत सरकार ने सभी शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसके तहत शाम 7 बजे से सभी दुकान और मॉल बंद हो जाएंगे. साथ ही मास्क नहीं पहनने पर 500 जुर्माना भी लगेगा.
