दीपावली के समय घर जलने से बेघर हुए बच्चों को कंबल दिया गया.
गीतीलता पंचायत के गीतीलता गांव में दीपावली के समय घर जलने से बेघर हुए बच्चों को पूर्व जिला परिषद करुणा में मंडल द्वारा ठंड से बचने के लिए बच्चों को कंबल दिया गया.

आपको बता दें कि दीपावली में रात को आगजनी की घटना घटित हुई जिसमें दो घर जलकर खाक हो गया इस घटना में एक ऐसा परिवार तबाह हो गया जो पहले से ही अनाथ है यानी जिस घर में चार छोटे-छोटे अनाथ बच्चे रहा करते थे उनका घर भी जलकर खाक हो गया परिवार के पास इन बच्चों के पास ना कपड़े हैं ना चावल है ना राशन कार्ड न बैंक पासबुक सारा कुछ जलकर राख हो चुका है कड़ाके की ठंड से बचने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को पूर्व जिला परिषद करना में मंडल द्वारा कंबल दिया गया ताकि ठंड से बच सके.