रणधीर वर्मा चौक पर वामपंथी मोर्चा के द्वारा 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल और 27 नवंबर को किसानों के जन करवाई के समर्थन में रैली निकाली।
धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर वामपंथी मोर्चा के द्वारा 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल और 27 नवंबर को किसानों के जन करवाई के समर्थन में रैली निकाली। यह रैली जिला परिषद मैदान से निकालकर हीरापुर पार्क मार्केट होते रणधीर वर्मा चौक तक तब्दील हुई।

सीपीआईएम के सचिव गोपीकान्त बख्शी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश की संपदा और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद सर्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को बेचने राष्ट्रीय कृत बैंकों को विखंडित कर उसे पूंजीपतियों व कारपोरेट जगत के हाथों को बेचने की साजिश कर रही है रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देश अर्थव्यवस्था की रीढ़ भारतीय जीवन बीमा निगम रेल उद्योग तथा कोयला उद्योग सहित देश की संपत्ति के देश की विदेशी पूंजीपतियों के हाथों को सौपे जाने के बाद विरोधी करवाई को देश की जनता और मजदूर वर्ग बर्दाश्त नहीं करेंगी। हमारे पूर्वजों ने लंबे संघर्ष के बाद जो अधिकार हासिल किया है उसे खत्म होने नहीं देंगे चाहे वह श्रम कानून की से मालिक के पक्ष में तथा किसानों को अधिकार के खिलाफ सरकार में जो कानून लाया है उसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी देश का मजदूर वर्ग राष्ट्रीय संपदा की लूट के खिलाफ और भारत के आत्मसम्मान और आर्थिक संस्था की रक्षा के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार है बांदल मजदूर वर्ग के इस संघर्ष के साथ अपनी पूरी एकजुटता का प्रदर्शित करते हुए संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित 26 नवंबर की हड़ताल का समर्थन करती है 5 दिन इस बात के लिए मजदूर वर्ग समय सभी देशभक्त शक्तियों से अपील करता है इस लड़ाई के साथ एकजुटता प्रदर्शित करें और 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल और किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ 27 नवंबर से देशव्यापी आंदोलन का सफल बनाएं।