प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की विशेष बैठक हेंसल में आयोजित

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की विशेष बैठक राजनगर प्रखंड अध्यक्ष श्यामल पटनायक के अध्यक्षता में की गई । जहां संगठन के जिला अध्यक्ष ध्रुवराज कैवर्त भी उपस्थित थे ।इसी दौरान जिला अध्यक्ष ध्रुवराज कैवर्त ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के संगठन का विस्तार हो रहा है ।वही सरायकेला जिले में भी संगठन का विस्तार जोर सोर से चल रहा है। इसी के तहत राजनगर प्रखंड कमेटी का भी विस्तार जल्द से जल्द किया जाएगा। फिलहाल प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का प्रखंड अध्यक्ष श्यामल पटनायक को मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा इस संगठन का उद्देश्य आम जनता तक प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को पहुंचाना है। यह संगठन निरीक्षण कार्य करेगी ।उसके लिए यह संगठन सहभागी बनकर आम जनता को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक सामाजिक संगठन है जो आम जनता के हित पर कार्य करेगी।
वह इस बैठक में अभियान के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ,जिला महासचिव वैद्यनाथ महतो , राजनगर प्रखंड अध्यक्ष श्यामल पटनायक, शंकर महतो ,राजेश महापात्रा, मनोज महतो, विशेश्वर महतो, पराशर महतो आदि उपस्थित थे ।