अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घाटशिला इकाई के पुनर्गठन आज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घाटशिला इकाई के पुनर्गठन आज घाटशिला स्थिति माधव स्मृति भवन में किया गया जिसमें मुख्य रुप से ABVP झारखंड के प्रदेश सहमंत्री बापन घोष और कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा उपस्थित थे।
ABVP झारखंड प्रदेश सह मंत्री बापन घोष ने विधार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसे छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर छात्रहित और राष्ट्रहित के मुद्दे में सदैव कार्य करता है । कोरोना संकट काल में ABVP झारखंड के द्वारा जरूरत मंद लोगों को भोजन, अच्छा अनाज दवाई आदि वितरण किया गया जिसकी आज समाज में काफी काफी सराहना हो रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ज्ञान शील एकता की मंत्र को आत्मशात करते हुऐ देश के अधिकांश कॉलेजों में छात्र की समस्याओं की निदान कर रही है और विधार्थियों में राष्ट्रवाद से जोड़ रही है।
कोल्हान विभाग संगठन मंत्री श्री सुजीत वर्मा ने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। छात्र वर्ग ही राष्ट्र को परम् वैभव तक ले जा सकती है यदि उन्हें सही संस्कार और शिक्षा प्रदान किया जाएगा . इस कार्यक्रम में जिला सह संयोजक राजू महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित हाज़रा, विवेक महापात्रा उपस्थित थे।