26/11 के बाद भारत की इतनी बढ़ी ताकत, दुश्मन की पलकें भी झपकी तो खैर नहीं

26/11 हमले को आज 12 साल हो गए. ऐसी तारीख जो भारतीय जवानों की बहादुरी के लिए तो जानी जाएगी लेकिन उससे ज्यादा उस बदनामी और कमियों के लिए जो उस समय हुई. कमजोर सूचना, कमजोर सामंजस्य, कमजोर परिवहन, आपसी तालमेल में कमी, मीडिया के जरिए खबरों के बाहर आने से आतंकियों को सूचना मिलना… और न जाने क्या-क्या? ऐसी कई कमियां थीं देश में क्योंकि भारत ने इससे बड़ा आतंकी हमला नहीं देखा था. पर आज भारत पूरी तरह से तैयार है. इसके पास अंतरिक्ष की निगाहें हैं, सुरक्षा है, संचार है. कुल मिलाकर कहें तो भारत आतंकियों से लड़ने और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सक्षम है.
समुद्र में ऐसे बढ़ाई सुरक्षा, अब हर लहर, हर नाव पर रहती है नजर
नौसेना ने किया ये बेहतरीन काम
कोस्ट गार्ड में ये सुधार लाया गया
तटीय इलाकों में चलाए गए सामुदायिक कार्यक्रम
ISRO ने लॉन्च किए 3 दर्जन संचार और अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट्स
सागर प्रहरी बल बनाया गया
महाराष्ट्र में बनाई गई फोर्स वन
NSG कमांडों हुए और खतरनाक और आधुनिक
सोशल मीडिया और मीडिया को नियंत्रित किया गया
साइबर सिक्योरिटी
