ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले 26/11/2020 25करोड़ कामगार राष्ट्रव्यापी हड़ताल और अखिल भारतीय हड़ताल की गई है.

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले 26.11.2020 25 करोड़ कामगार राष्ट्रव्यापी हड़ताल, अखिल भारतीय हड़ताल की गई है.जिससे शहर में आज सभी बैंक बंद रखा गया है. इनका मांग है बैंकिंग सेक्टर को निजीकरण के उपाय रोका जाए, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत किया जाए, श्रण चूककर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, विशाल कॉरपोरेटर एनपीए को वसूल करें, बैंक जमाराशि पर ब्याज दर बढ़ाई जाए, नियमित बैंकिंग कार्यों की आउटसोर्सिंग रोकी जाए,बैंकों में पर्याप्त भर्तियां की जाए, बैंक कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना को समाप्त करें, सहकारी बैंक कर्मचारियों सहित सभी बैंक कर्मचारियों के लिए डीए से जुड़ी पैशन, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सशक्त बनाए और मजबूत करें .और सभी बैंक कर्मियों द्वारा वर्तमान सरकार के ऊपर खो प्रकट किया गया एवं कहा गया है कि अगर उनके प्रस्ताव पर ना ध्यान दिया गया तो जोरदारआंदोलन किया जाएगा.






