1 जनवरी से 11 डिजिट का हो जाएगा आपका मोबाइल नंबर, लागू होगा ये नियम .
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. जिसे 1 जनवरी 2021 से देश भर में लागू कर दिया जाएगा.

नई दिल्ली: अब लैंडलाइन (landline) से मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए आपको नंबर के पहले Zero (0) लगाना होगा, क्योंकि 1 जनवरी 2021 से मोबाइल पर कॉल करने का तरीका बदलने जा रहा है.
मोबाइल नंबर के पहले लगाना होगा Zero
नए मोबाइल नंबर बनाने में मदद मिलेगी
1 जनवरी 2021 से नियम लागू
254 करोड़ नए नंबर जेनरेट होंगे
दरअसल मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा नए नंबरों की जरूरत होगी. इसलिए TRAI ने मोबाइल नंबरों की संख्या को 10 से बढ़ाकर 11 करने का प्रस्ताव दिया है. जिससे कई करोड़ नए नंबर बनाने में मदद मिलेगी.