ईचा खरकई डैम के विस्थापितों का पूरा सहयोग : गणेश महाली

हेंसल में माँ जगधात्री की पूजा अर्चना करने पहुंचे गणेश महाली।इसी दौरान उन्होंने ईचा खरकई डैम के विस्थापितों का पूरा सहयोग करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तब ईचा खरकई डैम का निर्माण कार्य बंद था। वहीं जब राज्य में झामुमो की सरकार आई तब डैम कार्य शुरू कर दिया गया। जबकि झामुमो और स्थानीय विधायक ईचा खरकाई डैम के नाम पर राजनीतिकरती रही। और कुजू ईचा क्षेत्र के भोली भाली जनता को छल और धोखे में रखा। आज जनता उनके इरादे को समझ चुकी है और अब झामुमो को कोल्हान ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से खदेड़ने की बात कह रही है वहीं इस पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने विस्थापितों के साथ मिलकर ईचा खरकाई डैम निर्माण कार्य को रद्द करने के आंदोलन में उनका सहयोग करने की बात कही।
इस मौके पर साथ में भाजपा जिला मंत्री कुबेर कांत सारंगी,राजनगर प्रखंड महामंत्री उज्वल मोदक,भारत महाकूड़,कार्तिकेश्वर महाकुड,अमरेश गोस्वामी,मुन्ना मंडल,मुरली प्रधान,राकेश प्रमाणिक सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!