सरायकेला के झामुमो कार्यकर्ता ने हेमंत सरकार के जयकारे के साथ राहगीरों के बीच बांटी मिठाईयां।

सरायकेला: झारखंड विधानसभा से पारित किए गए सरना धर्म कोड बिल को लेकर सरायकेला के झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ खुशियां मनाई। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड एवं नगर कमेटी तथा आदिवासी समुदाय के तत्वाधान में सरायकेला के गैरेज चौक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गए। जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हेमंत सरकार के जयकारे लगाते हुए पटाखे जलाएं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सहित झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार से अविलंब सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महंती सहित नगर अध्यक्ष शंभू आचार्य, लिपू महंती, सहदेव कर, गोविंद डोगरा, सपन कामिला, सनातन सरदार, कृष्णा नायक, माठु गागराई, मंगल सरदार, सोनू सरदार, टुकलु सोरेन, सतीश हेंब्रम, सन्नी बोदरा, टुसू हेंब्रम, लुतु पूर्ति, जितेन सरदार, दिकूबान सिंह, मधुबान सिंह सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राहगीरों के बीच मिठाइयां बांटते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ खुशी मनाई गई।
