दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी, बोले- 6 महीने का राशन लेकर आए हैं

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का धरना जारी है. किसानों ने रात सिंधु बॉर्डर पर गुजारी है. आज किसानों की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे या वहीं पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. बता दें कि किसानों को दिल्ली के बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मिल गई है, लेकिन किसान अभी भी सिंधू बॉर्डर पर ही डटे हैं.
हाइलाइट्स
- रात भर सिंधू बॉर्डर पर डटे रहे प्रदर्शनकारी
- ‘6 महीने का राशन लेकर आए हैं
- बुराड़ी आने पर आज होगा फैसला
- नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

किसान डटे हुए हैं. पंजाब से आए एक किसान ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है. हम यहां लंबी लड़ाई के लिए जुटे हैं. एक अन्य किसान ने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम छह महीने का राशल लेकर आए हैं. हमारा आंदोलन जारी रहेगा.