Indian Idol के सेट पर झाड़ू लगाता था ये कंटेस्टेंट, अब छाया आवाज का जादू
सुपरहिट सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ (Indian Idol 12) 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में एक ऐसा कंटेस्टेंट आने जा रहा है जिसकी कहानी सुन खुद सभी जज भी हैरान रह गए हैं.

नई दिल्ली: सुपरहिट सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ (Indian Idol 12) 28 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. शुरू होने से पहले ही ये सीजन काफी सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में रिलीज हुआ शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस बार भी कई बेहतरीन सिंगर्स अपनी आवाज से दीवाना बनाने को तैयार दिख रहे हैं. इस सीजन में एक ऐसा कंटेस्टेंट आने जा रहा है जिसकी कहानी सुन खुद सभी जज भी हैरान रह गए हैं.
बैक स्टेज काम करते थे युवराज
इस साल शो में एक खास कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं जिनका नाम युवराज (Yuvraj) है. अब वैसे तो कई कंटेस्टेंट यहां अपने सपने साकार करने आते हैं, लेकिन युवराज की कहानी एकदम अलग है. वे जिस रियलिटी शो के लिए ऑडिशन देने आए हैं, वे वहां पर बतौर क्रू मेंबर (Crew Member) काम करते हैं. वे सेट पर झाड़ू लगाया करते थे और बैक स्टेज का सारा काम संभालते हैं. अब पहली बार वे बैक स्टेज से निकल कैमरे के सामने आ गए हैं. उन्होंने तमाम जजेस को अपनी गायकी से हैरान कर दिया है.
