जमशेदपुर :अरविंद कुमार का दावा है कि उनके जमीन पर जबरन टाटा स्टील ने कब्जा जमा रखा है

जमशेदपुर के उपायुक्त के निर्देश पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर साकची थाना अंतर्गत लाईफ लाईन नर्सिंग होम के ठीक बगल में स्थित जेएमएम ऑफिस पहुंचे. आपको बता दें उक्त भूखंड पर पिछले कई सालों से विवाद चला आ रहा है. और मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. यह विवाद टाटा स्टील और अरविंद कुमार के बीच चल रहा है. वैसे अरविंद कुमार का दावा है कि उनके जमीन पर जबरन टाटा स्टील ने कब्जा जमा रखा है, और टाटा के कहने पर ही धलभूम एसडीओ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दरकिनार करते हुए उनके जमीन पर बने जेएमएम कार्यालय को तुड़वा दिया था. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट को की गयी थी, जिसके बाद शनिवार को जिले के उपायुक्त के निर्देश पर एडीएम जांच में पहुंचे हैं.
वैसे उन्होंने दावा किया कि उक्त जमीन पर टाटा स्टील चोरी- चुपके निर्माण कार्य भी करवा रहा है. जबकि उन्होंने लाईफ लाईन नर्सिंग होम के जमीन पर भी अपना दावा पेश किया है. वहीं जांच करने पहुंचे एडीएम एनके लाल ने अपनी रिपोर्ट जिले के उपायुक्त को सौंपने की बात कही. मीडिया के सवालों का सटीक जवाब देने से बचते नजर आए. वहीं जमीन पर निर्माण कार्य होने के सवाल पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली. फिलहाल जिला प्रशासन की जांच जारी है.
