जमशेदपुर : वैश्विक महामारी कोरोना का दौर अभी थमा नहीं है
वैश्विक महामारी कोरोना का दौर अभी थमा नहीं है. मार्च महीने से ही शहर के सभी स्कूल बंद पड़े हैं, लेकिन शहर के निजी स्कूल अभिभावकों पर दबाव बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लगभग सभी निजी स्कूल किसी न किसी रूप से अभिभावकों को प्रताड़ित कर फीस वसूली का दबाव बना रहे हैं. लगभग सभी राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन इस मुद्दे को लेकर जिले के उपायुक्त को अवगत करा चुके हैं. बावजूद इसके निजी स्कूलों का मनमानी रवैया जारी है.

समाजिक संगठन सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच एक बार फिर से शहर के निजी स्कूलों के मनमानी रवैया पर रोक लगाए जाने की मांग संबंधी एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. जहां इन्होंने लॉक डाउन के बाद उत्पन्न हालात का हवाला देते हुए शहर के निजी स्कूलों पर नकेल कसने की मांग की. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के आदेश के बाद भी शहर के निजी स्कूल अभिभावकों पर मानसिक रूप से दबाव बनाकर मोटी फीस वसूल रहे हैं. जिससे अभिभावक किंकर्तव्यविमूढ़ हैं. उन्होंने अभिलंब ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर दंडित किए जाने की मांग की.
