जमशेदपुर :कांग्रेस अब नए सिरे से राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है.

कांग्रेस अब नए सिरे से राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में प्रोफेशनल कांग्रेस इकाई की एक अहम बैठक शनिवार को जमशेदपुर में हुई. जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा मौजूद रही. जानकारी देते हुए प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बताया, कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रोजगार की दिशा में बेहद गंभीर सोच रखते हैं. कांग्रेस राज्य में सत्ताधारी दल की सहयोगी है, ऐसे में प्रोफेशनल कांग्रेस समाज के हर वर्ग के सदस्यों से मिलकर सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं यह जानने का प्रयास कर रही है. और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान के साथ सीएम हेमंत सोरेन को भी देगी. ताकि समाज के हर वर्ग की बात सीधे सरकार तक पहुंच सके.
उन्होंने बताया, कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में रोजगार का मुद्दा शामिल था. इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है. हर विभाग में रिक्तियों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. वही सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए केंद्र की भाजपा नीत सरकार को किसान विरोधी करार दिया. उधर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रयासों की सराहना की. और कहा पिछली सरकार जो कर पाने में नाकाम रही उसे राज्य की वर्तमान सरकार के साथ मिलकर कांग्रेस आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. इस बैठक के बाद समाज के हर वर्ग के लोगों में कांग्रेस के प्रति समर्थन जुटेगा.
