कोरोनाकाल में डटकर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं योद्धा-डीआईजी

पुलिस और प्रेस बेहतर समाज के लिए है मजबूत कडी़-एसपी सरायकेला-खरसंवा

************************

ऐसोसिएशन ने 40 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

************************

सरायकेला-खरसंवा:”संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मान देने की ऐसोसिएशन द्वारा समाजहित में पहल अनूठी है और कोल्हान प्रशासन की ओर से इसका स्वागत है.इस कोरोनाकाल में डटकर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं सबसे बड़े योद्धा”.उक्त बातें कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने सरायकेला-खरसंवा के आदित्यपुर आॅटो क्लस्टर आॅडिटोरियम में बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल काफी कष्टकर रहा और पूरा विश्व इससे प्रभावित हुआ है.ऐसे में पत्रकार साथियों,स्वंयसेवी संस्थाओं,समाजसेवियों और बहुत से लोगों ने व्यक्तिगत रूप से समाज को सेवा देने का कार्यक्रम लगातार चलाया,जिन्हें यह मंच सम्मानित कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है.


कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि सरायकेला-खरसंवा एसपी मोहम्मद अर्शी ने कहा कि पुलिस और पत्रकार बेहतर सामाजिक माहौल के लिए एक मजबूत कडी़ का कार्य करते हैं.उन्होंने कहा कि ऐसे तो कोरोनाकाल में पुलिस,चिकित्सक और पत्रकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं बहुत ही सक्रिय भूमिका में रहीं लेकिन बहुत से मानवसेवा के लिए जरूरी मसले पुलिस तक मीडियाकर्मियों के सहयोग से भी पहुंचे.उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा ऐसोसिएशन है जो पत्रकारों के अलावा समाज के लिए भी बहुत अच्छा काम कर रहा है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी.मो.अर्शी ने कहा कि जिला पुलिस पत्रकारों के साथ सहानुभूति रखती है और हमेशा सहयोग करने को तत्पर रहती है.
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि ऐसोसिएशन राज्य के 1000 पत्रकार साथियों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा देने के लिए डाटा और वैलफेयर कमेटी का गठन कर चुका है.उन्होंने कहा कि ऐसोसिएशन के हर सदस्य को दिसंबर और जनवरी महीने तक बीमा का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि आज देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत है क्योंकि पत्रकारिता में पत्रकार को बहुत सी खबरें और घोटाले उजागर करने से आरोपी व्यक्ति पत्रकार को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं.उन्होंने कहा कि आज समाज में फर्जी पत्रकार बनकर घूमने वालों पर भी लगाम लगाने की जरुरत है और इसके लिए सभी पत्रकार संगठनों को प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चलाने की जरूरत है ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.


ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और उनकी सुरक्षा एंव जरूरत को समझने की जरुरत समाज को ही है.उन्होंने कहा कि आज यह मंच संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए सजाया गया है लेकिन यह कार्यक्रम सिर्फ सेमिनार या सम्मान समारोह नहीं बल्कि पत्रकार और समाजसेवी संस्थानों के साथ मिलकर पत्रकारहित के मामलों को समाज और सरकार तक पहुँचाने का भी मंच है.उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून वृहत रुप में चिंतन और मंथन करने का विषय है और इस पर सेमिनार होते रहने चाहिए ताकि इस पर सबके सुझाव और विचार हम सभी तक पहुँचें.
कार्यक्रम के दौरान ऐसोसिएशन द्वारा गठित वैलफेयर कमेटी में सीनियर रिटायर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय,समाजसेवी रवि जयसवाल,दीपक भालोटिया, प्रभाकर सिंह,राकेश वर्मा,आदित्यपुर के डिप्टी मेयर अमित सिंह,करण ओझा,मंजीत सिंह गिल आदि को शामिल किया गया है,जिन्होने पत्रकार साथियों के बीमा के लिए ऐसोसिएशन को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
कार्यक्रम में मंच संचालन राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन ऐसोसिएशन के वैलफेयर कमेटी के सदस्य प्रभाकर सिंह ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.इसके अलावा बतौर सम्मानित अतिथि सीडीपीओ सरायकेला दुर्गेश नंदनी,ऐसोसिएशन के कानूनी सलाहकार रिटायर सीनियर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय,समाजसेवी दीपक भालोटिया,प्रभाकर सिहं और ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय ने भी अपने विचार रखे.सभी उपस्थित अतिथियों और सम्मानित होने वाले संस्था आदि को पुष्पगुच्छ,प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र और शाॅल ओढा़कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में एआईएसएम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल कुमार,सलाहकार राजेश जैसूका,नागेन्द्र शर्मा,बसंत साहू,सिद्धनाथ दुबे,राकेश मिश्र,अनिरूद्ध महतो,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,महासचिव सुशील प्रसाद,उपाध्यक्ष मनोज सिंह,रविकांत गोप,कालीचरण,अभिजीत सेन,जमशेदपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह,राँची ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश हजाम,रामगढ़ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा,सरायकेला शहरी जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय महतो,महासचिव सुमन मोदक,दीपक महतो,शशिभूषण,मनीष सिन्हा,कल्याण पात्रा विद्या शर्मा , मोहम्मद कलीमउद्दीन, मिथिलेश तिवारी सहित कई पत्रकार उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मास्क,सैनिटाईजर और सोशल डिस्टेंश का भी विशेष ध्यान रखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!