ईंचा डेम को रद्ध करे राज्य सरकार-गीता कोड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा का बयान,चुनाव से पहले किये गए वादे को याद करे राज्य सरकार, ईंचा डेम हरहाल में रद्ध करे सरकार, ये बाते जमशेदपुर कार्यक्रम से लौटने के समय सरायकेला स्थित गेरेज चौक में कही
सरायकेला:कोल्हान क्षैत्र के अन्तर्गत बन रहे ईचा डेम को लेकर लोगो का विरोध जायज है.पश्चिमी सिंहभूम के साँसद गिता कोड़ा ने कहा की ईचा डेम बनने से यहाँ के लोगो को कोई फायदा नही होगा, बल्कि सैकड़ो गाँव के लाखो लोग विस्तापित हो जाऐगे.
राज्य सरकार को ईंचा डेम को हमेशा के लिए हरहाल में बंन्द कर देनी चाहीए.
वही झारखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री मंधुकोड़ा ने झारखड़ सरकार को चुनाव से पूर्व किये गए वादे ईचा डेम रद्ध को लेकर जनता से किये गए वादे को याद रखना चाहिए की चुनाव से पूर्व वर्तमान सरकार ने ईचा डेम बन रहे विस्तापित लोगो से वादा किया था की हमारी सरकार बनने से हमेशा के लिए ईचा डेम को रद्ध कर देगे जनता से किये गए वादे को सरकार को याद रखनी चाहिए. साथ ही आड़िसा सरकार ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर ईचा डेम चालु करने मामले को लेकर पर्व मुंख्यमंत्री ने कहा की ईचा डेम बनने से यहाँ के लोगो को कोई फायदा नही होगा बल्कि ओड़िसा के लोगो का फायदा होगा ईंचा डेम हर हाल मे रद्ध होनी चाहिए. साथ ही उन्होने कहा की वे कोल्हान के लोगो के साथ है हमेशा खड़े है और रहेगे.