अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चाईबासा नगर इकाई के मंत्री बने युवराज कालिंदी एवं प्रो. मुरारी लाल वैद्य बने अध्यक्ष।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चाईबासा नगर इकाई के पुनर्गठन चाईबासा स्थित शम्भू मंदिर में किया गया । जिसमें मुख्य रुप से ABVP झारखंड के प्रदेश सहमंत्री बापन घोष और कोल्हान विभाग संगठन मंत्री सुजीत वर्मा उपस्थित थे।
ABVP झारखंड प्रदेश सह मंत्री बापन घोष ने विधार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ” अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसे छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर छात्रहित और राष्ट्रहित के मुद्दे में सदैव कार्य करता है ।
विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल (1949 ई) से आज तक विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में विद्यार्थियों के बीच समसामयिक समस्याओं का निराकरण सहित राष्ट्रहित व समाजहित में कार्य करतें आ रही हैं इस कोरोना संकट काल में भी ABVP झारखंड के द्वारा जरूरत मंद लोगों को भोजन, अनाज ,दवाई, दूध, आदि का वितरण तथा छात्रों के लिए परिषद की पाठशाला का संचालन किया गया जिसकी आज समाज में काफी काफी सराहना हो रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ज्ञान, शील, एकता के मंत्र को आत्मशात करते हुऐ देश के अधिकांश कॉलेजों में छात्रों की समस्याओं की निदान कर रही है और विधार्थियों में राष्ट्रवाद से जोड़ रही है।”
कोल्हान विभाग संगठन मंत्री श्री सुजीत वर्मा ने कहा कि,” छात्र शक्ति ही ,राष्ट्र शक्ति है। युवा शक्ति ही राष्ट्र को परम् वैभव तक ले जा सकते है , युवा का विपरीत होता हैं वायु यदि, युवा को सही दिशा प्रदान करें तो राष्ट्र का कल्याण होगा और अगर युवा शक्ति को सही दिशा नही मिला तो वायु आंधी के समान तबाही मचा सकता हैं। अतः युवा शक्ति को संगठित होकर सही दिशा देने की आवश्यकता है जो विगत 70 वर्षों से विद्यार्थी परिषद करते आ रही हैं।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख डॉ. मनमत नारायण सिंह ,जिला संगठन मंत्री दिनेश बाल्मीकि, पूर्व नगर मंत्री अभिमन्यु राउत, ,जिला संयोजक गुलशन बिरुआ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।