ब्रेन स्ट्रोक के बाद आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की हालत स्थिर, नानावटी अस्पताल में हैं एडमिट

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था. फिलहाल वो मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी कंडीशन अभी स्थिर बताई जा रही है. वो रिकवर कर रहे हैं. बता दें कि राहुल करगिल में फिल्म LAC: Live the Battle की शूटिंग कर रहे थे, शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. उनकी कंडीशन अभी स्थिर बताई जा रही है. वो रिकवर कर रहे हैं.

FILE PHOTO

को-एक्टर निशांत ने कहा ये
फिल्म LAC: Live the Battle में बिग बॉस फेम एक्टर निशांत मलकानी भी हैं. उन्होंने राहुल रॉय के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. निशांत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा- ये सब मंगलवार को हुआ. वो ठीक थे जब हम सभी सोमवार की रात सोने गए. मुझे लगता है कि मौसम से उन्हें ईश्यू हुआ. करगिल में तापमान -15 डिग्री सेंटीग्रेड है, जहां हम शूटिंग कर रहे हैं. 

FILE PHOTO

आगे उन्होंने कहा- मंगलवार को राहुल की तबियत थोड़ी ठीक नहीं थी. हमने नोटिस किया कि वो डायलॉग सही से नहीं बोल पा रहे. वो डायलॉग भूल नहीं रहे थे, बल्कि उन्हें सेंटेंस पूरा करने में दिक्कत हो रही थी. शाम तक उनकी स्थिति खराब होने लगी थी. वो इधर-उधर देख रहे थे.

बता दें कि  एक्टर को करगिल के मिलिट्री हॉस्पिटल में भेजा गया था. राहुल की स्थिति समझने के लिए लिए बुधवार सुबह एक सीटी स्कैन किया गया था.सेना की मदद से उन्हें गुरुवार को श्रीनगर में एक हेलीकॉप्टर में ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया.

प्रोफेशनल फ्रंट पर, राहुल रॉय ने फिल्म आशिकी के जरिए अपना डेब्यू किया था. वो बिग बॉस में भी नजर आए और विनर बने. अब राहुल फिल्म LAC- Live the Battle में नजर आने वाले हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!