Farmers Protest Live: राजनाथ सिंह कर सकते हैं सरकार-किसानों के बीच बातचीत का नेतृत्व

नई दिल्ली: नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (Agricultural Law) के विरोध में किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) आज छठा दिन है. सरकार ने मामले का हल निकालने के लिए किसानों को शाम 3 बजे बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हो सकती है. उससे पहले किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता करने की घोषणा की है. 

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,’अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है। ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।’

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अब ‘ख़त्म’
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि कानूनों की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का षडयंत्र रचा गया है. अखिलेश यादव ने कहा,’आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची-बनी रहे.  भाजपा अब ख़त्म!’

  • दिल्ली के सिंघु और टीकरी बॉर्डर आज भी बंद
  • कृषि मंत्री ने शाम 3 बजे किसानों को बातचीत के लिए बुलाया
  • किसानों के हित में हैं नए कृषि कानून- पीएम मोदी
  • बातचीत के नतीजों पर टिकी लोगों की निगाहें
  • वार्ता से आज निकलेगा कोई समाधान?
  • वार्ता के न्योते से किसान खुश
  • बातचीत के नतीजों पर टिकी लोगों की निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!