जमशेदपुर ब्रेकिंग :बर्मामाइंस थाना अंतर्गत बीओसी गेट के समक्ष हुए सड़क हादसा में महिला की मौत
सोमवार को बर्मामाइंस थाना अंतर्गत बीओसी गेट के समक्ष हुए सड़क हादसा में महिला की मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने बर्मामाइंस थाने का किया घेराव, परिजनों का आरोप 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नाही वाहन चालक को पकड़ा ना ही वाहन मालिक को, प्रशासन पर मामले की लीपापोती का लगाया आरोप, गोल पहाड़ी निवासी 35 वर्षीय महिला को टैंकर ने लिया था अपनी चपेट में,घटना स्थल पर ही महिला की हुई थी मौत.

