Jamshedpur Potka – पुराने पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी आज काला दिवस मना रहे हैं
पुराने पेंशन की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारी आज काला दिवस मना रहे हैं सभी कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं इनका कहना है कि जब तक पुराना पेंशन लागू नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा.
आपको बता दें कि 2004 के बाद जितने भी सरकारी कर्मचारी बहाल हुए हैं. पिछले कई वर्षों से पुराने पेंशन की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं इनका कहना है कि पहले रिटायरमेंट के बाद सारा पैसा दे दिया जाता था उसके बाद पेमेंट का 50% पेंशन के रूप में मिलता था मगर आज सरकार के नए नियम के अनुसार 2004 के बाद जो लोग बाहर हुए हैं इनको 60% रिटायरमेंट में और 40% पेंशन देने की योजना है जिसमें 10 साल, 15 साल कार्य करने के बाद सरकारी कर्मचारी को 2000, 3000, 4000 रुपये पेंशन के रूप में मिल रहा है. सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि इतने पैसे में हम लोगों का गुजारा संभव नहीं है. हम लोगों पैसा बाजार में लगाया जा रहा है यह भी नहीं होना चाहिए क्योंकि कुछ समय के बाजार भाव के अनुसार जो पैसा मिलेगा यह हम लोगों को स्वीकार नहीं है. हम सबको पुराना पेंशन के रूप में मिलना चाहिए इसलिए आज हम लोग काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं और आगे भी जब तक पुराना पेंशन लागू नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

