धनबाद: जिले के सिंदरी इलाके में नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है

धनबाद: जिले के सिंदरी इलाके में बीते कल एसीसी फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा था. इसी बीच माहौल बिगड़ने के बाद पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की गई. प्रशासन ने ग्रामीणों पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. आज इसी मामले को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से इस मामले में उचित जांच की मांग की.
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसीसी प्रबंधन के द्वारा गुंडा पाला गया है और एसएससी प्रबंधन के द्वारा जानबूझकर इस मामले में तूल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियोजन की मांग को लेकर स्थानीय लोग शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे प्रबंधन के साथ बातचीत भी हुई उसके बाद वार्ता समाप्त भी हुई.उसके बाद इतनी बड़ी घटना किसी साजिश की ओर इशारा करती है. भाजपा नेता धर्मजीत सिंह को नामजद किए जाने को लेकर आज उनके समर्थन में विधायक ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले में लीपापोती कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि ग्रामीणों के हक की लड़ाई के लिए वह अपनी जान भी देने को तैयार है.एसएससी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज आए और स्थानीय लोगों को नियोजन देने का काम करें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर नामजद एफ आई आर की गई है घटना के वक्त वह लोग वहां से निकल चुके थे. ऐसे में गलत लोगों को इस मामले में फंसाया जा रहा है जिसकी उचित जांच होनी चाहिए.