चाईबासा से मेदनीपुर दर्जनों मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन राजनगर के बाघराई साई में पलटी

आज दोपहर लगभग 2:00 बजे चाईबासा की ओर से महिला व बच्चों समेत कुल दर्जनों मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन मेदिनीपुर जा रही थी इसी क्रम में राजनगर थाना क्षेत्र के बागराई साई मुख्य मार्ग पर वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कई मजदूर वह महिलाएं घायल हो गई ।वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचा गया।घटना की सूचना पाकर राजनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि राजनगर में डॉक्टरों ने बताया कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। केवल हल्की छोटे व खरोच आई है । वहीं गाड़ी पर सवार एक मजदूर ने बताया कि अचानक गाड़ी का अगला टायर ब्लास्ट हो गया जिस कारण पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। उन्होंने बताया हम सभी रोजगार के लिए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जा रहे थे ।इसी क्रम में राजनगर थाना क्षेत्र के बागराईसाई में गाड़ी पलट गई।
