Jamshedpur – अपना ही रिश्तेदार निकला चोर

जिस भतीजे पर किया था विश्वास उसने ही चाचा को दिया चकमा
विगत दिनों जुगसलाई थाना अंतर्गत गर्ल्स स्कूल रोड निवासी देवेंद्र चौधरी के घर पर 12 लाख रुपए नकद और जेवरात की चोरी की घटना घटी थी, इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसएसपी एम तमिलवानन ने बताया कि जुगसलाई निवासी देवेंद्र चौधरी के घर पर उनके बड़े भाई स्वर्गीय राजेंद्र चौधरी के पुत्र अविनाश चौधरी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमे उसके छोटे भाई विशाल की भी संलिप्तता है, जहां देवेंद्र चौधरी ने थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर उसने अपने रिश्तेदारों पर शक जाहिर किया था जहां विधि व्यवस्था डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने टीम का गठन कर उनके भतीजे से पूछताछ की जहां पूछताछ के क्रम में अविनाश चौधरी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली जहां उनके पास से 10 लाख 15 हज़ार 500 रुपये नगद,सोने का हार,एक चेन,2 सोने का टॉप और चांदी का एक ब्रेसलेट बरामद किया है पुलिस ने दोनों भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
