विदाई समारोह : प्रो नरेश कुमार अम्बष्ठ विश्वविद्यालय के लिए संघर्षशील रहे : पीएन सिंह
धनबाद के प्रो डॉ नरेश कुमार अम्बष्ठ भले ही शिक्षक पद से सेवानिवृत हो गए है पर समाज मे आगे भी ज्ञान की ज्योत को फैलाते रहेंगे अपने आगे का जीवन समाज को समर्पित करेंगे ऐसी उनसे अपेक्षा है। उक्त बांते सांसद पीएन सिंह ने प्रो डॉ नरेश कुमार अम्बष्ठ के विदाई समारोह में कही। पीके राय कॉलेज से पीजी डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉसफी से रिटायर हुए प्रो डॉ नरेश कुमार अम्बष्ठ के विदाई समारोह के मौके पर संसद पीएन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

पीएन सिंह ने कहा प्रो डॉ नरेश कुमार अम्बष्ठ न केवल शिक्षक की भूमिका में रहे बल्कि समाज के लिए भी उनका संघर्षपूर्ण जीवन रहा। वे जेपी आंदोलन में भी शामिल रहे। धनबाद को आज बीबीएमकेयू मिला इस विश्विद्यालय के लिए भी संघर्षशील रहे। शिक्षकों की समस्या के समाधान का मामला हो बच्चों के पठन पाठन की बेहतर व्यवस्था कराने का मामला हो सभी मे संघर्ष किया। उन्होंने कई पुस्तकों का लेखन भी किया जो ज्ञानवर्धन है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं है।
समारोह में पूर्व महापौर,धनबाद विधायक,निरसा के पूर्व विधायक समेत विश्विद्यालय कुलपति , पीके राय कॉलेज के प्राचार्य समेत शिक्षक छात्र – छात्रा उपस्थित थे।
