ABVP जमशेदपुर महानगर ने किया शहीद खुदिराम बोस के 131वें जन्मजयंती पर मानगो चौक स्तिथ शहीद स्मारक पर मालार्पण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जमशेदपुर महानगर की ओर से आज अमर शहीद अग्निशिशु खुदिराम बोस का 131वीं जयंती मानगो चौक स्थित खुदिराम बोस जी के मूर्ति पर मालार्पण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से सागर ओझा, अनिप अनुरंजन, विशाल वर्मा, प्रिंस कुमार ,अभिषेक तिवारी ,अभिषेक कुमार,सिद्धार्थ सिंह

ABVP प्रदेश सह मंत्री बापन_घोष ने कहा आज है शहीद खुदीराम बोस पहले ऐसे क्रांतिकारी थे जो सबसे कम उम्र में फांसी पर चढ़ा दिए गए थे। इस महान क्रांतिकारी ने कम उम्र में देश के लिए वह काम किए थे जो आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी हैं। महज 18 साल की उम्र में उन्हें फांसी दे दी गई थी। खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को बंगाल के मिदनापुर जिले के गांव हबीबपुर में हुआ था।बालक खुदीराम के मन में भारत को आजाद कराने की लगन थी इसलिए नौवीं कक्षा में उन्होंने स्कूल की पढ़ाई छोड़ दी और स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। आजादी की लड़ाई के दौरान वे वंदेमातरम के पर्चे बांटा करते थे। हम सभी छात्र और युवा वर्ग को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए और उनके जैसे भारत माँ को सेवा करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!