Jamshedpur- कोवाली थाना क्षेत्र में गरीब मजदूर परिवारों के लगभग ₹50 लाख की ठगी .
कोवाली थाना क्षेत्र में 3 साल में पैसा दुगुना के नाम पर गरीब मजदूर परिवारों के लगभग ₹50 लाख के ठगी के मामले में आज ग्रामीणों ने कोवाली थाना में घासीराम मंडल एवं उनके सहयोगी पर पैसा गबन का एक शिकायत दर्ज कराया है.

आपको बता दें कि जुड़ी सरमदा ग्राम पंचायत औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को 3 साल में पैसा दोगुना के नाम पर लगभग ₹50 लाख समिति में डिपाजिट करवा कर पैसा को हड़प लेने तथा हाता स्थित कार्यालय को बंद करने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद न्याय की गुहार को लेकर स्थानीय लोगों ने कोवाली थाना में घासीराम मंडल एवं उनके सहयोगी पर पैसा का घपला किए जाने का एक मामला कोवाली थाना में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Thana me riport nahi likha thana me thenedar chhota babu kampelean lene se inkar kiya gaw walo ko dhoka diya ja raha he hum gram wasi prodhan mantree siri narendra modi se es ki jhanch mangte he kiripoya hamara aawaj modi ji tak bhej de please