जमशेदपुर :नामदा बस्ती में युवक की मौत गोलमुरी इवनिंग क्लब के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर
नीलडीह की तरफ से तेज गति में आ रही लैंड रोवर कार ने इवनिंग क्लब के पास गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे नामदा बस्ती की ओर से जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक 10 से 12 टुकड़ों में बट गई .बाइक सवार गोल्डी सिंह रंधावा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

रेंज रोवर कार के दोनों बैलून भी खुल गए इसके अलावा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया कार को छोड़ सवार युवक मौका देख फरार हो गए .दुर्घटनाग्रस्त कार के पीछे से आ रहे एक वाहन से कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक लिया है.. घटना की जानकारी मिलने पर वहां गोल्डी सिंह रंधावा के दोस्त पहुंचे ,वहां जमकर हंगामा किया .इस दौरान सिटी एएसपी कुमार गौरव के साथ भी उनकी बकझक हुई .
हंगामा कर रहे युवक गोल्डी रंधावा की स्थिति को गंभीर बताकर उसे एमजीएम ले जाने की कवायद में जुट गए .एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने जब गोल्डी को मृत घोषित कर दिया तो वहां भी लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान वहां पुलिस नहीं पहुंची थी. इसके बाद वह एक एंबुलेंस से गोल्डी को टीएमएच लेकर चले गए .पुलिस ने बताया कि गोल्डी अपनी बाइक से अकेले बारीडी से गोलमुरी थाना की ओर जाने वाली सड़क की तरफ मुड़ रहा था उसी वक्त नीलडीह की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है. गोल्डी रंधावा पहले बारीडी में रहता था .हाल ही में वह नामदा बस्ती में शिफ्ट हुआ था, उसके बड़े भाई का नाम रॉकी है जिसका अपना कारोबार है.