धनबाद: एनडीए सीलिंग लिमिट का निर्णय वापस लेने रात्रि भत्ता देने समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन मास्टरों का धरना
नाईट ड्यूटी अलाउंस सीलिंग 43 हजार 600 रु लिमिट करने सहित नाईट ड्यूटी भत्ता बंद करने के विरोध में देश भर में स्टेशन मास्टर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है। शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले धनबाद मंडल के करीब एक सौ स्टेशन मास्टरों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया। मांगों में नाईट ड्यूटी अलाउंस सीलिंग लिमिट वापस लेने , सभी फ्रंटलाइन स्टॉफ का 50 लाख का बीमा का लाभ देने , रेल बेचना बंद करने , पुरानी पेंशन नीति लागू करने तथा जीपी 5400 , एमएसीपी स्टेशन मास्टरों को जल्द लागू करने की मांग शामिल है।
एसोसिएशन के मंडल सचिव गौरी शंकर सिंह ने कहा रेल मंत्रालय का निर्णय हमे मान्य नही है। सीलिंग लिमिट से सभी स्टेशन मास्टरों और नाईट ड्यूटी करनेवाले कर्मियों को प्रत्येक माह कम से कम 4 हजार रु का नुकसान हो रहा है। सरकार से मांग है कि उपरोक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाय साथ ही रात्रि भत्ता देने का आदेश निर्गत हो। कर्मचारी जब नाईट ड्यूटी कर रहे है तो फिर नाईट ड्यूटी भत्ता बंद करना समझ से परे है। धरना के बाद भी सरकार एसोसिएशन की मांगों के प्रति गम्भीरता नही दिखाती है तो आगे जोरदार आंदोलन किया जाएगा। धरना में एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश महतो , वित्त सचिव ई आलम , शंभु शंकर , विकास यादव , मुन्ना , पंकज , पंकज कुमार , महताब आलम आदि शामिल थे।
