सरायकेला टाटा मुख्य सड़क पर साइकिल सवार को टेलर ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत
सरायकेला टाटा मुख्य सड़क पर कोलाबीरा में सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार को टेलर ने रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा में सड़क पार कर रहे एक साइकिल सवार को सरायकेला की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार टेलर ने रौंद दिया। जिससे साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं आसपास के लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस को बुलाया गया और इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दे कि कुचल कर भाग रहा टेलर को ग्रामीणों ने कुछ ही दूर में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार व्यक्ति का नाम परीक्षित महतो 45 वर्षीय है जो उसी गांव का रहने वाला है जो कोलाबीरा मैं ही रोड किनारे मुर्गा का दुकान लगाता था और उसी से परिवार का भरण पोषण करता था। बता दें कि परीक्षित काफी गरीब परिवार से हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
