धनबाद दिल्ली में जारी किसान आंदोलन कारियों द्वारा आगामी 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है
:दिल्ली में जारी किसान आंदोलन कारियों द्वारा आगामी 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। उसी के समर्थन में धनबाद में MCC समेत तमाम वामपंथी पार्टियों के द्वारा शनिवार को पैदल मार्च किया गया एवं नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानून को अविलंब वापस लेने की मांग करते हुए भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने की बात कही एवं केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही झारखंड सरकार द्वारा अब तक धान क्रय शुरू नही किये जाने पर भी नाराजगी जताई एवं इसके लिए सीएम को घेरने की बात कही।
