6 दिन के रिमांड पर भेजे गए अधिवक्ता राजीव कुमार।

झारखंड हाईकोर्ट के चर्चित वकील राजीव कुमार को जमानत देने से कोलकाता की सिटी एवं सेशन कोर्ट ने इंकार कर दिया है. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को पुलिस ने कोलकाता की सिटी एवं सेशन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. जिसके बाद उन्हें छह दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से कोलकाता के अधिवक्ता रवि शंकर चटर्जी ने पक्ष रखा. इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने इस मामले में आज खुद को न्यायिक कार्य से दूर रखा. वहीं अधिवक्ता राजीव कुमार के पिता के द्वारा दाखिल किये गए हेवियस कोर्पस पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई की तिथि मुकर्रर हुई है.