जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है जहां आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम होते जा रही है
जमशेदपुर में इन दिनों चोरों का आतंक जारी है जहां आए दिन विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम होते जा रही है ताजा मामला परसुडीह थाना अंतर्गत करंडीह गैंताडीह मुख्य सड़क का है जहां कोलकाता बिरियानी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया

रोजाना की तरह दुकान बंद कर बिरयानी दुकानदार अपने घर चले गए जहां पड़ोस के ही कोचिंग के प्रोफेसर ने उन्हें चोरी की घटना की सूचना दी जहां वे अपने दुकान पहुंचे तो पाया कि दुकान का सारा ताला टूटा पड़ा है दुकान के अंदर रखे नगद 5600 रुपए, सिलेंडर की भरी टंकी पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है साथ ही दुकान में लगे कांच के शीशे को चोरों द्वारा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, इसकी जानकारी उन्होंने परसुडीह पुलिस को दी जहां पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार अहमद हुसैन ने बताया कि चोरों द्वारा ताला तोड़कर 5600 रुपये नगद, सिलेंडर की टंकी समेत 20 से 25 हज़ार के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, वही मुख्य सड़क पर स्थित दुकान में इस तरह की चोरी से आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है वहीं पुलिस ने जांच की बात कह कर इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया