शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि पुलिस की गाड़ी भी आम लोगों को गाड़ी को टक्कर मार रही है ।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि पुलिस की गाड़ी भी आम लोगों को गाड़ी को टक्कर मार रही है ।जी हां हम बात कर रहे हैं साकची जुबली पार्क गेट के समीप का जहां पुलिस पेट्रोलिंग वाहन ने एक मारुति वैन को टक्कर मार दी भगवान का लाख-लाख शुक्र कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ।लेकिन टक्कर मारने के बाद पुलिस वाहन चला रहे ड्राइवर ने उल्टे वैन चालक को खरी-खोटी सुना दी इतना ही नहीं उसे जेल बेल भेजने तक की धमकी दे डाली।

अब सवाल ये उठता है कि पुलिस जब गलती करे तो इन पर कार्रवाई कौन करें पुलिस वर्दी का रौब दिखाकर आम लोगों को रौंद रहा है ।ऐसे में जिला पुलिस कप्तान को चाहिए कि ऐसे पुलिस के वाहन चलाने वाले ड्राइवर पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आम लोगों को पुलिस से भरोसा ना उठे।